गुलदार के हमले से 2 बच्चों की मौत के बाद यहां लगाया गया नाइट कर्फ्यू
पौड़ी गढ़वाल: इन दिनों श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का दहशत बना हुआ है। इस बीच डीएम ने खिर्सू ब्लॉक के कई इलाकों मे तीन दिन तक नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है। एसडीएम श्रीनगर और उप वन संरक्षक, गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की रिपोर्ट के बाद डीएम ने नाइट कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं।
उपजिलाधिकारी श्रीनगर ने बताया कि मंगलवार को भी नर्सरी रोड से पौड़ी बस अड्डा और बुधाणी रोड में गुलदार की चहलकदमी व घुर्राने की आवाजे सुनी गई। दिन में गंगा दर्शन मोड़ पर गुलदार द्वारा एक गाय को अपना शिकार बनाया गया है। इसके साथ ही उप वन संरक्षक, गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी ने अप्रिय घटना से बचने के लिए विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ग्राम ढिकवालगांव, ग्राम सरणा, ग्राम बुधाणी, ग्राम जलेथा, ग्राम भटोली, ग्राम ग्वाड, ग्राम रैतपुर, ग्राम कोठगी, ग्राम खिसूं में नाइट कफ्र्यू लगाए जाने का उल्लेख किया है।
बताया कि उपजिलाधिकारी, श्रीनगर एवं उप वन संरक्षक, गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी की आख्या के आधार पर तहसील श्रीनगर के विकास खण्ड खिर्स के अन्तर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ग्राम ढिकवालगांव, ग्राम सरणा, ग्राम बुधाणी, ग्राम जलेथा, ग्राम भटोली, ग्राम ग्वाड, ग्राम रैतपुर, ग्राम कोठगी, ग्राम खिसूं में बुधवार (आज) से 9 फरवरी की शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के समय ग्रामवासियों का आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया जाता है। इसके साथ ही बुधवार को खिर्सू ब्लॉक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केदो में अवकाश घोषित किया जाता है।