नौकरी की तलाश में बनभूलपुरा गया था युवक, हिंसा का बना शिकार, लगी तीन गोलियां, मौत

हल्द्वानी: पांच दिन पहले बिहार के भोजपुर जिले के छैनेगांव निवासी 24 वर्षीय प्रकाश कुमार सिंह घर से काम की तलाश में हल्द्वानी आया। मगर उसे यहां मौत मिली। जी हां, बिहार के भोजपुर जिले के छैनेगांव निवासी प्रकाश कुमार सिंह घर से काम की तलाश में हल्द्वानी आया। मगर बनभूलपुरा में हिंसा के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। खबर मिलने के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी हिंसा में मृत युवक आरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के छीनेगांव निवासी श्यामदेव सिंह का बेटा प्रकाश कुमार (24) प्रकाश रोजगार की तलाश के लिए आठ फरवरी को हल्द्वानी पहुंचा। इस दौरान हल्द्वानी में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन के बाद हिंसा भड़क उठी। इसमें युवक को बनभूलपुरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि उपद्रवियों द्वारा चलाई गोली या फिर पुलिस फायरिंग में प्रकाश की मौत हुई है, यह अभी साफ नहीं हो सका है।
प्रकाश की मां ने बताया कि मेरी शादी के बाद हम लोगों को बेटा नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से हमने कई देवी-देवताओं से मन्नत मांगी। उसके बाद पांच बेटियों के बाद एक बेटे का जन्म हुआ था।प्रकाश की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।