गढ़वाल मंडल

चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर 50 मीटर सड़क बही, यात्रामार्ग बंद

चमोली : देर रात मूसलाधार बारिश से बद्रीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास पूरसाड़ी में 50 मीटर हाइवे धँस गई जिस कारण बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गई है। हालाँकि एनएच की टीम हाइवे खोलने के काम में जुटी हुई है हाइवे बंद होने के कारण बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी आने जाने वाले सेकडों यात्री हाइवे खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं ।

वहीं मोरी ब्लॉक में सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश से हरकीदून घाटी को जोड़ने वाले मोरी-सांकरी मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिससे पार्क क्षेत्र के करीब 22 गांव अलग-थलग पड़ गए। बारिश के कारण कई भवनों में मलबा घुसने के साथ ही सेब बागवानों के बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।

मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 24 घंटे में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसके चलते प्रशासनिक इकाइयों को अलर्ट किया गया है। आपदा प्रबंधन में लगी एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भी पत्थर गिरने और नदी के ऊफान पर होने की खबरें हैं। इसके चलते आवाजाही खतरे से भरी हुई है। बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है।

Related Articles

Back to top button