चारधाम यात्रा पर जाने से पहले अब ट्रिप कार्ड हुआ ज़रूरी, पढ़े पूरी खबर

देहरादून: अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बार चारधाम दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को अब परिवहन विभाग से निजी वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड की व्यवस्था को अनिवार्य करने का मन बना चुका है। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा एक मोबाइल एप भी तैयार कराया जा रहा है।
बता दें कि अप्रैल में ये मोबाइल एप लांच किया जाएगा, जिसके माध्यम से यात्रा के दौरान यात्री ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बना सकेंगे। विभाग द्वारा एनआईसी से मोबाइल एप तैयार करवाया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि पहले केवल सरकारी और निजी आपरेटरों के वाहनों को ट्रिप कार्ड की जरूरत होती थी।
लेकिन अब नियम बदलने वाला है। इस साल निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों को भी ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य होगा। जिनके पास ट्रिप कार्ड नहीं होगा, उन प्राइवेट गाड़ियों की चारधाम यात्रा रूट पर नो एंट्री होगी। संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि ट्रिप कार्ड से सभी रूटों पर जाने वाले वाहनों का ब्योरा अथवा यात्रियों की जानकारी विभाग को मिलेगी।