उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे, जांच में जुटीं स्थानीय खुफिया एजेंसियां
उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा गांव के पास झाड़ियों में गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी झंडे मिले हैं.

उत्तरकाशी से 35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव में गत गुरुवार की शाम को ग्रामीणों ने गांव के निकट सफेद और हरे रंग के गुब्बारों को देखा. ग्रामीण निकट पहुंचे तो उसमें पाकिस्तान का झंडा और एक बैनर जिसमें उर्दू और अंग्रेजी में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा देखा. पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हुए हैं.
बताया कि प्रथम दृष्टया गुब्बारे पाकिस्तान से ही आने की बात सामने आई है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ही इसके बारे में ज्यादा कुछ बता सकती हैं. इधर, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि स्थानीय खुफिया एजेंसी से इसकी सूचना मिली है. मामले की जांच करवाई जा रही है. बता दें, तुल्याड़ा से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी स्थित है. जहां भारतीय वायु सेना कई बार अभ्यास भी कर चुकी है. पुलिस ने कहा कि गुब्बारे, झंडा व बैनर कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है. उच्च अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को भी अवगत करवा दिया गया है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.