गढ़वाल मंडल
यात्रीगण कृपया ध्यान दे…तीन महीने नहीं चलेंगी देहरादून से चलने वाली ये दो ट्रेनें
देहरादून: रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। रेलवे ने दो ट्रेनों को अगले तीन महीनों के लिए निरस्त कर दिया है। कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने देहरादून से जाने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस और देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द कर दिया गया है। ये दोनों ट्रेनें 3 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेंगी।
बताया जा रहा है कि उपासना एक्सप्रेस को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है। ये ट्रेन अपने निर्धारित तिथि और समय पर ही चलेगी। ट्रेन रद्द होने की वजह से इस रूट के यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। ऐसे कई यात्री हैं जो तीन-तीन माह पहले ही टिकट बुक करा चुके थे। अचानक से ट्रेन रद्द होने की वजह से उनके सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।