अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

सिर्फ आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट से ही हेली टिकट बुक कराएं यात्री

रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है। इन दिनों आईआरसीटीसी की ओर से केदारनाथ धाम के लिये हेलीकाप्टरों की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है। इस बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गये हैं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये तीर्थ यात्रियों को ठगी के जाल में फंसा रहे हैं। इस बीच पुलिस पहले से ही सक्रिय है और यात्रियों से अपील की जा रही है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रदर्शित हो रही वेबसाइटों व नंबरों के झांसे में न आयें और इनसे किसी भी प्रकार का संपर्क न करें।
दरअसल, प्रत्येक वर्ष केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर टिकट दिलाने के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो जाते हैं। साइबर ठग ताम फर्जी वेबसाइट और नंबर सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर प्रदर्शित कर देते हैं। इस बीच यात्री इन नंबरों और वेबसाइटों के झांझे में आकर लाखों रूपये की ठगी का शिकार हो जाते हैं। नंबर और वेबसाइट यात्रियों से धनराशि मंगवाकर फर्जी टिकट दे देते हैं। बाद में जब यात्री हेलीकाप्टर कंपनी के टिकट काउंटर पर पहुंचता है तो यह टिकट फर्जी निकलते हैं। कई बार यह साइबर ठग पकड़ में भी नहीं आते हैं। ऐसे में इनसे बचने का यही उपाय है कि कोई भी यात्री इन नंबरों या वेबसाइटों से किसी भी प्रकार का संपर्क न करें। यदि कोई संपर्क कर भी लेता है तो धनराशि का भुगतान न करें और निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में अवगत कराएं। पिछले कई वर्षों से पुलिस की ओर से भी इस दिशा में मुहिम चलाई जा रही है, बावजूद इसके यात्री ठगी का शिकार हो रहे हैं। यात्री अभी साइबर ठगों के चक्कर में आ जाते हैं और फिर यहां आकर परेशान होते हैं। पुलिस के अनुसार यात्री सिर्फ और सिर्फ आईआरसीटीसी की ऑनलाइन साइट से टिकट बुक करवाएं। इसके अलावा अन्य सभी साइट फर्जी होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button