गढ़वाल मंडल

पौड़ी आपदा, राहत बचाव कार्य जारी, कई किमी पैदल चलकर ग्राउंड ज़ीरो पर पहुँचे DM

पौड़ी गढ़वाल: आज जब जनपद गढ़वाल की यमकेश्वर तहसील की मोहन चट्टी के निकट एक रिसोर्ट में आपदा में कुछ पर्यटकों के हताहत होने की सूचना मिली तो गढ़वाल के डायनैमिक डीएम आशीष चौहान व्यासघाट के रास्ते घटनास्थल को रवाना हुए, किन्तु व्यासघाट से मोहन चट्टी के मार्ग के खुलने की संभावनाओं को न देखते हुए उन्होंने वाया सतपुली-गुमखाल घटना स्थल पर पंहुचने का फैसला लिया, लेकिन व्यासघाट-सतपुली मार्ग भी जगह जगह चौपहिया वाहनों के लिए अवरुद्ध था तो यंग डॉ आशीष स्वयं एक बाइक में अपने सुरक्षा कर्मी को बिठाकर सतपुली को ओर रवाना हुए और आखिरकार घटनास्थल पर पंहुच गए।

देवप्रयाग से सतपुली वाले रूट पर तथा सतपुली से यमकेश्वर जाने वाले रूट पर बड़े वाहन से लेकर बाइक व कहीं-कहीं पैदल मार्ग नापते हुए जो भी साधन बन पड़ा उसी से जिलाधिकारी जोगीयाना स्थित रिजॉर्ट कैंप साइट घटनास्थल पर पहुंचे।घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने वस्तुस्थिति का अवलोकन करते हुए बचाव एवं राहत कार्य में रेस्क्यू टीम को बढ़ाने के निर्देश दिए।
SDRF की टीम की संख्या बढ़ाने तथा स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, फायर की टीम, जल संस्थान और मेडिकल टीम इत्यादि विभागों की टीमों को घटनास्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने चिकित्सा विभाग को और पुलिस विभाग को घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्थानीय फूड इंस्पेक्टर को भी घटनास्थल पर मौजूद रहने तथा जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जोगियाना में आपदा प्रभावितों को पूर्ति विभाग द्वारा प्री लाइफ रिजॉर्ट में खाने की व्यवस्था कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी ने घटनास्थल पर रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अवरुद्ध सड़क – संपर्क मार्गों को त्वरित गति से खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीएमजीएसवाई, संबंधित उप जिलाधिकारी और तहसीलों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे भी लगातार बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी करती रही।

प्राथमिक सूचना के अनुसार 14 अगस्त की प्रातः लगभग 3:00 बजे भारी वर्षा के कारण ग्राम जोगियना मोहनचट्टी तहसील जाखनीखाल के समीप भूस्खलन होने के कारण नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप में मालवा आने से कैंप में मौजूद 6 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके पश्चात किए गए रेस्क्यू अभियान में एक युवती को सुरक्षित निकाला गया है तथा एक व्यक्ति का अब तक शव बरामद किया गया है। लोगों के मुताबिक शेष चार व्यक्तियों के मलवे में दबे होने की संभावना जताई गई है जिनको रेस्क्यू करने की कार्रवाई युदस्तर पर गतिमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button