भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बारिश
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। शुक्रवार को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि नैनीताल समेत कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में अगले 4 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल एवं चंपावत जनपदों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है । वहीं 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं । कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।