डाक विभाग ने स्थानीय युवाओं को दी जाए तरजीह, महेंद्र भट्ट ने संसद में उठाया मामला

देहरादून। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने डाक विभाग की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को तरजीह देने का मुद्दा उठाया है। जिसमें उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में डाक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार से नियुक्तियां मंडल स्तर कर करने का आग्रह किया।
उन्होंने आज राज्यसभा में पोस्ट ऑफिस विभाग की उत्तराखंड में हुई नियुक्तियों की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया। सदन में इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने इस मुद्दे की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा, विगत समय में राज्य और विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में हुई पोस्ट मास्टर, पोस्ट मैंन की भर्तियों के बाद अक्सर देखा गया कि बड़ी संख्या में सफल अभ्यर्थियों ने वहां ज्वॉइन नहीं किया। जिसकी वजह उसने बताई गई, स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियां, भाषा, प्रतिकूल मौसम और पृथक संस्कृति।
स्पष्ट किया, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी विषमता वाले राज्य में आज भी अनेकों दूरस्थ क्षेत्र हैं जहां पोस्ट ऑफिस की अहम भूमिका है। वहां उनके तमाम पदों को लेकर जिस तरह की शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता चाहिए वह हमारे स्थानीय युवाओं के पास है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि डाक विभाग की इन नियुक्तियों का कैडर मंडल स्तर पर किया जाए, जैसा पूर्व में होता रहा है। क्योंकि ऐसा होने से पर्वतीय क्षेत्र में डाक व्यवस्था भी बेहतर होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।