गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की दुर्घटना में मौत, बच्चे घायल

हरिद्वार: हरिद्वार जिले में 15 अगस्त की सुबह –सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया । यहां अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी बृजेश अपने दो बच्चों को लेकर बाइक पर सोमवार की सुबह स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कोर कॉलेज के पास सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कोर कॉलेज के पास तेज गति से आ रहे बाइक सेआमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई । इस हादसे में दोनों बच्चे और ब्रजेश घायल हो गए।
मौजूद लोग घायलों को लेकर रुड़की सिविल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। वही बच्चों के हल्की चोटें आई हैं।