श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित जन आक्रोश रैली, कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे एक मंच पर दिखे
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कम वक्त रह गया है ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस अब पूरी तरीके से चुनावी मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस ने प्रदेश में ताबड़तोड़ जन आक्रोश रैलीयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. श्रीनगर गढ़वाल में आज आयोजित जन आक्रोश रैली में कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे एक मंच पर दिखे. चुनावी रैली के दौरान अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार के 4 सालों के कार्यकाल में भीगी फैसलों पर सवाल उठाते हुए सरकार की विफलता के 4 साल करार दिए हैं इसके साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने जनता से 100 यूनिट फ्री बिजली और 25 लीटर वाटर एटीएम देने की भी घोषणा की है.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में भाजापा सरकार ने उत्तराखंड का बंटाधार कर दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में बेरोजगारी दर 22.3 प्रतिशत के सात देश में पहले पाय दान पर पहुंचा दिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में चाहे उपनल कर्मी हों या तमाम विभागों में कार्यरत ठेका कर्मचारी सभी सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था भी चौपट है और सरकार को उसकी कोई चिंता नही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजापा की केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार दोनों को जनता से कोई सरोकार नहीं है इनको केवल चुनाव की चिंता सताती है । उन्होंने कहा कि आज देश की जनता महंगाई से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है , पेट्रोल डीज़ल के दामों में जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने बढ़ोतरी की है उससे पूरे देश में हाहाकार मचा है और रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी से तो घरों का चूल्हा जलना ही दुश्वार हो गया है।