उत्तराखंड के इन नौ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
देहरादून: बुधवार को देहरादून, नैनीताल समेत नौ जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच देहरादून समेत 10 जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर 24 घंटे पहले ही सभी विभागों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। शासन ने सभी जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, राज्य आपदा मोचन बल, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है। खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।