गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

पौड़ी: उत्तराखंड में लगातार हादसों का दौर जारी है। पौड़ी में मंगलवार रात में एक कार के खाई में गिर गई। हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक वाहन चालक खातस्यूं पट्टी कोलड़ी निवासी (48 साल) जयेंद्र सिंह अल्टो कार में अकेला था। वह अपने गांव जा रहा था। मंगलवार को रात में ज्वाल्पा सीकू पौड़ी मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में जयेंद्र सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोग सबसे पहुंचे। उन्होंने आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।