गढ़वाल मंडल

ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई किया गया शिफ्ट, BCCI ने दिया अपडेट

सड़क दुर्घटना में चोटिल भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पन्त को देहरादून से निकालकर इलाज के लिए मुंबई लेकर जाया गया है. बीसीसीआई ने अब उनके इलाज का जिम्मा ले लिया है.

सड़क दुर्घटना में चोटिल भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पन्त को देहरादून से निकालकर इलाज के लिए मुंबई लेकर जाया गया है. बीसीसीआई ने अब उनके इलाज का जिम्मा ले लिया है. बोर्ड ने बेहतर इलाज और जल्दी रिकवरी के लिए ऋषभ पन्त को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाने का निर्णय लिया है. आपको भी बता दें की 30 दिसम्बर को रुड़की के पास ऋषभ पन्त की मर्सिडीज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद घायल पन्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वहीं आज BCCI के सचिव जय शाह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई थी. जिसके बाद पंत को मुंबई लाने के निर्णय पर मुहर लग गई. इस आधिकारिक खबर से पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम सुंदर ने भी यह जानकारी दे दी थी. BCCI ने आगे स्पष्ट किया है कि पंत की रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर प्रकार की सहायता मिलेगी. BCCI के मुताबिक, पंत के दाएं घुटने में लिगामेंट टीयर हुआ है. इसके अलावा पंत की दाईं कलाई, टखना और एड़ी पर चोट लगी है. कार से निकलने की कोशिश में पंत के पीठ भी चोटिल हुई है.

Related Articles

Back to top button