पुलिस अपराध
उत्तराखंड: यहां किसान की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

रुड़की: रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालेकी युसूफपुर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह के समय किसान गन्ना छीलने के लिए खेत पर गया था। गोली मारने वालों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
मृतक किसान का नाम विवेक है। जिसकी उम्र 22 साल है। युवक के सिर पर गोली मारी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला समेत कई थानों की पुलिस मौके पर है। गन्ने के खेतों की घेराबंदी कर कांबिंग की जा रही है।