दून पहुँचे सचिन पायलट, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर बरसे
महंगाई के ख़िलाफ कांग्रेस के देश व्यापी अभियान तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून पहुँचे. पायलट ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं सचिन पायलट राज्य सरकार पर भी जमकर बरसे. कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को महंगाई के मुद्दे पर पर कहा कि जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है पूरे देश में एक केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आग लगाई हुई है और आम जनता त्रस्त है इनकी कीमत कम करना केंद्र सरकार के हाथ में है.
पायलट ने कहा कि सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के चलते लोग परेशान हैं. देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल के दाम ₹100 पार हो गए हैं. पायलट ने कहा कि भाजपा अपना अध्यक्ष बार-बार बदले इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इस छोटे से राज्य में बार-बार सीएम बदलने राज्य के लिए ठीक नहीं है. पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा अपने प्रदेश कार्यालय को बनाने के लिए उपयोग बदलने में छूट की व्यवस्था की है जो सही नहीं है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच संघर्ष कर रही है और जनता भी आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के लिए उत्सुक है. पायलट के अनुसार कांग्रेस जनता का मिजाज जानती है और उनके साथ ही खड़ी है.