अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने दर्ज करवाए अपने बयान
देहरादून: अंकिता मर्डर केस को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। अंकिता के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने अपना बयान दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया गया है कि अंकिता भंडारी की मौत कैसे हुई थी।
अंकिता मर्डर केस मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें एम्स ऋषिकेश के डाॅक्टरों के पैनल में शामिल दूसरे डॉ. आशीष रमेश भूते ने अपना बयान दर्ज कराया। अंकिता का पोस्टमार्टम करने वाले दूसरे डॉक्टर ने अपने पहले के ही बयान दोहराए। उन्होंने बताया कि अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है। उसके शरीर पर आई चोटें मरने से पहले की थी। जो कि उसे जबरदस्ती धक्का देने के दौरान आई थी।
उन्होंने कोर्ट में कहा कि परीक्षण के दौरान उन्हें मृतका के साथ जबरन लैंगिक हमले का साक्ष्य नहीं मिला है। इसके बावजूद भी लैंगिक हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। यानी अब भी रेप को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी।