गढ़वाल मंडल
स्व . विपिन रावत समेत इन महानुभावों को मिलेगा ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’, सरकार ने की घोषणा

देहरादून: विभिन्न कार्य क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने के लिए पांच महानुभावों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार की सरकार ने घोषणा कर दी है।
इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल स्व बिपिन रावत, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, प्रसिद्ध गीतकार स्व गिरीश चंद्र तिवारी गिर्दा और साहित्यकार स्व वीरेन डंगवाल के नाम शामिल हैं।