गढ़वाल मंडल
हेमकुंड साहिब और ऊंची चोटियों पर पड़ी बर्फ, कड़ाके की ठंड का आगमन

चमोली: उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। बदलते मौसम और बारिश होने के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं हेमकुंड साहिब में भी मौसम खराब होने से शनिवार को बर्फबारी हुई है जिसके बाद रविवार को मौसम खुला तो हेमकुंड साहिब का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आया।
15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में दो इंच तक बर्फ जमी हुई है। यहां आए यात्री और पर्यटक इस खूबसूरत नजारा को देख अभिभूत हो रहे हैं। ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। सिख श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में ही पवित्र सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं।