पर्यटन- तीर्थाटन
उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढाका हेमकुंड साहिब

जोशीमठ: उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। चमोली में बीते कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। वहीं हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों में बर्फबारी हो रही है। रविवार को भी हेमकुंड और बदरीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। वहीं इस बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।
हेमकुंड साहिब में करीब एक इंच से अधिक ताजा बर्फ जम गई है। वहीं हेमकुंड साहिब सहित बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारू है। हेमकुंड में बर्फबारी के चलते यात्री उत्साहित हैं। वहीं सोमवार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं।