अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

38वें नेशनल गेम्स के प्रचार वाहन को डीएम चमोली ने दिखाई हरी झंडी

चमोली। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले नेशनल गेम्स के मद्देनजर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इसी के तहत राष्ट्रीय खेलों के प्रचार वाहनों को आज डीएम संदीप तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन आदि का कैन्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला चमोली में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने प्रमोशनल वैन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मस्कट मौली प्रचार वाहन में सवार होकर 6 से 8 जनवरी तक जिले में सभी ब्लॉक, प्रमुख शहर और दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में घूम कर लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में भी विकसित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का मस्कट मौली के साथ प्रचार कैंटर वाहन जनपद के सभी विकासखंडों में दूरस्थ गांव और शहरों में घूम कर राष्ट्रीय खेलों का प्रचार प्रसार करेगा और लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 जनवरी को पुलिस मैदान गोपेश्वर में सुबह 11 से 2ः00 बजे तक भव्य पाण्डवाज शो के आयोजन के साथ ही राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
प्रमोशनल वैन को हरी झंडी दिखाने से पहले मौली का स्वागत किया गया और मौली के साथ सेल्फी फोटो भी ली गई। मौली के स्वागत के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खेलो इण्डिया सेन्टर फुटबॉल, एवं टेबल टेनिस एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी, कॉट्रैक्ट प्रशिक्षक, वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल संघों के पदाधिकारी पहुंचे थे।
प्रमोशनल वैन को जिला कार्यालय परिसर से कुण्ड कॉलोनी परिसर से जीरो बैण्ड होते हुए विकास खण्ड ज्योर्तिमठ में वृहद प्रचार-प्रसार के भ्रमण हेतु रवाना किया गया, ये वैन मायापुर, पीपलकोटी, टंगणी, पाखी, लंगसी, पैनी, ज्योर्तिमठ के सम्पूर्ण नगर पालिका परिषद एवं तपोवन, बड़ागांव जैसे इलाकों में भ्रमण करेगी। ये वैन सम्पूर्ण जनपद के नौ विकास खण्डों में 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए गांव-गांव एवं शहर-शहर में घूमेगी और दो दिन यानि 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक लोगों को खेलों से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा 9 जनवरी को स्थान ग्वालदम में जनपद बागेश्वर से मशाल प्राप्त कर मशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। साथ ही मशाल ग्वालदम से थराली, कुलसारी, नारायणबगड़ एवं कर्णप्रयाग होते हुये रात्रि विश्राम हेतु गोपेश्वर पहुंचेगी और 10 जनवरी को मशाल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम से मन्दिर मार्ग होते हुए पुलिस मैदान गोपेश्वर पहुंचेगी जहां में पाण्डवाज शो का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button