सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उत्तराखंड के युवक का स्टंट, देखे वीडियो

अल्मोड़ा: पहाड़ के छोटे से कस्बे से आने वाला युवा आजकल देश दुनिया भर में छाया है। हम बात कर रहे हैं छोटी सी उम्र में बड़े- बड़े करतब दिखाने वाले अल्मोड़ा माशी के रहने वाले चमन वर्मा की, चमन की ऊर्जा और संतुलन कमाल का है।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में चमन ने बताया कि पहाड़ के युवाओं की तरह उसका सपना भी आर्मी में भर्ती होने का है। लेकिन वह किसी कारण वश भर्ती नहीं हो पाया इसके लिए वह लगातार तैयारियां करता था, और भर्ती की तैयारियां करते – करते चमन हवा में कलाबाजियां दिखाने लगा। चमन ने बताया कि एयर वॉकिंग जैसा खतरनाक स्टंट उनको करना बहुत पसंद है। जिसमें वे हवा में कुछ देर तक पैरों को रोक सकता है। चमन के स्टंट आज हर किसी को हैरान कर रहा है। इन दिनों चमन सोशल मीडिया में छाया हुआ है और वह अपने स्टंट से लोगों के रौंगटे खड़े कर देता है। चमन ने बताया की उनका एक सीक्रेट है कि वह लगन से प्रैक्टिस करता है, साथ ही चमन भारतीय सेना में सैन्य अधिकारी अनमोल चौधरी को गुरु मानकर प्रैक्टिस करता है।
https://www.instagram.com/reel/Cv9AD18rGCp/?utm_source=ig_web_copy_link