गढ़वाल मंडल
गौरीकुंड हाईवे में भारी भूस्खलन से 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त, एक वाहन के दबे होने की आशंका

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में लगातार बारिश दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।भारी बारिश के चलते गुरुवार शाम को भूस्खलन होने से गौरीकुंड हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया, इस मलबे में एक वाहन के दबे होने की आशंका जताई गई है।
भूस्खलन होने से केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो गई है।हाईवे बंद होने पर हाईवे के दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया है। जिस वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।