गढ़वाल मंडल
जोशीमठ-औली मार्ग पर फिसली पर्यटकों की कार, ऐसे बची जान

जोशीमठ: उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के साथ ही पहाड़ी मार्गों में पाला जमने लगा है। पाला जमने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें होने लगी है। वहीं जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने लगा है जिससे यहां वाहन फिसलने लगे हैं। शनिवार को कुछ पर्यटक औली लौट रहे थे कि पर्यटकों की कार पाले में फिसलकर सड़क किनारे जाकर पत्थर पर अटक गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार कवांण बैंड से टीवी टावर के बीच सड़क पर पाला जमा देखा तो चालक ने पर्यटकों को उतारने के बाद कार को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन तभी कार अचानक पाले में फिसलते हुए सड़क से नीचे की ओर चली गई और एक पत्थर पर आकर अटक गई। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। काफी कोशिश के बाद भी कार नहीं निकाली जा सकी है। पर्यटक दूसरे वाहन से घर चले गए।