उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश

देहरादून: उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में अगले 2 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून से प्री मानसून की सक्रियता से झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने राज्य में 20 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद भी जताई है। हालांकि, इसमें थोड़ा बदलाव भी हो सकता है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं । कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
15 जून को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। और कई स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश होगी 16 जून को भी बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत , बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग में आकाशीय बिजली गिरने और कहीं भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।