गढ़वाल मंडल
बुधवार को इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के मौसम विभाग ने 25 जुलाई को प्रदेशभर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 जुलाई के लिए कुछ जनपदों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज कई इलाकों में भारी बारिश कि संभावना है। जिसे देखते हुए प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।