उत्तराखंड के इन पांच जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कल यानी 27 अप्रैल को भी चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई और आज 28 अप्रैल के लिए भी मौसम विभाग ने पांच जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इन पांंच जिलों में वह जिले भी शामिल हैं, जहां चारधाम यात्रा संचालित होती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि, निचले इलाकों में गरज के साथ तीव्र बौछारें और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 अप्रैल को ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले चौबीस घंटों के दौरान चारधाम में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज भी चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में ओलावृष्टि-वर्षा की चेतावनी है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है। धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी का क्रम जारी है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर हिमपात हो रहा है। जबकि, निचले इलाकों में वर्षा और ओलावृष्टि हो रही है।