गढ़वाल मंडल
पापा से कहना उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है…!

रूड़की: उत्तराखंड के रुड़की से सनसनीखेज खबर सामने आई है। सोलानी पार्क के समीप एक किशोरी ने अंजान युवक को अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में डूबता देख एक अन्य युवक ने उसे बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन, किशोरी डूब गई।
मंगलवार को कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सोलानी पार्क के समीप स्थित गंगनहर पुल पर को एक किशोरी पहुंची। किशोरी कुछ परेशान थी। किशोरी ने एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े युवक को मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन कर बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है। इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता। किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने किशोरी को बचाने का काफी प्रयास किया।