अन्य खबरेंगढ़वाल मंडलधर्म-आस्थापर्यटन- तीर्थाटन

जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर माता पवित्रा गिरी सहित महाकाल उज्जैन के प्रशासक ने किये भगवान बदरीविशाल के दर्शन

बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या दस लाख से अधिक पहुंच गयी है अभी तक श्री केदारनाथ धाम में पौने बारह लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंच गये है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया इस यात्रा वर्ष कपाट खुलने से अभी तक धार्मिक-सास्कृतिक, फिल्म, राजनीतिक शासन सत्ता से जुड़े महत्वपूर्ण हस्तियां श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे है। इसी क्रम में आज बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान केदारनाथ तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
वहीं उज्जैन पीठ महामंडलेश्वर श्री श्री1008 मां पवित्रानंद गिरी, पंचनाम जूना अखाड़ा (किन्नर अखाड़ा) ने भक्त मंडली के साथ भगवान केदारनाथ के बाद आज देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा शयन आरती में शामिल हुई।उन्हीं के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर ट्रस्ट के प्रशासक मूल चंद जुनवाल एवं अन्य सदस्यगण भगवान केदारनाथ एवं भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे। इसके अलावा आप देर शाम आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू के पारिवारिक जन भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे है। अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन ने आज सपरिवार भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
संत मंडली तथा सभी अतिथियों को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने अतिथियों को श्री बदरीनाथ स्थित कार्यालय सभागार में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर बीकेटीसी पूर्व सदस्य एवं ज्योतिष पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चैहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित गर्व सती, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, संतोष तिवारी,डा.हरीश गौड़, संजय तिवारी अजीत भंडारी, अनुसुइया नौटियाल,सत्येन्द्र चैहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button