संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

देहरादून। मोती बाजार में बुधवार सुबह संदिग्ध स्थिति में दुकान में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीबाजार स्थिति टमाटर वाली गली में नाले के पास रहने वाले हरि मिनोचा ने अपने मकान के नीचे दुकानें बना रखी है तथा उन दुकानों को रहने के लिए किराये पर दे रखा है। बुधवार प्रातः हरि मिनोचा के बेटे ने मकान के नीचे स्थित एक दुकान का शटर थोडा सा खुला देखा तो उसने शटर उठा कर देखा तो उसके होश उड गये। उसने देखा कि वहां पर किराये पर रहने वाला मदन सिंह पंवार मुंह के बल लेटा हुआ था। उसने उसको पास से देखा तो वह मृत अवस्था में था। उसने तत्काल इसकी सूचना अपने पिता हरि मिनोचा को दी। सूचना मिलते ही हरि भी वहां पर पहुंचा तो उसने मदन को मृत अवस्था में देखकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाल चन्द्रभान सिंह अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया तो मृतक के गले पर रूमान बंधा हुआ था तथा इसके अलावा पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले। आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक एक प्राइवेट कम्पनी में सेल्समैन का काम करता था तथा रोज रात को 12 से एक बजे के दौरान ही कमरे में आता था। कुछ समय से इसके साथ एक महिला भी लिव इन में रहती थी तथा जिसे कुछ दिनों से देखा नही गया है। मृतक मूल रूप से कंडोली गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों का मानना है कि रूमाल से गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत होता है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।