शिक्षा जगत
उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते कल इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मुताबिक बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
भारी बारिश की संभावना के चलते चमोली जिले के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कल यानि 26 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।