उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा को राष्ट्रीय आपदा किया जाए घोषित

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तराखंड राज्य में आई दैवीय आपदा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदार दास मोदी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस समय पूरा उत्तराखंड राज्य भीषण दैवीय आपदाओं से घिरा हुआ है। राज्य में लगातार हो रही भारी बरसात से राज्य के सभी पर्वतीय जनपदों में जानमाल की भारी क्षति हुई है तथा सैकड़ों लोगों को असमय काल कल्वित होना पड़ा है। जनपद उत्तरकाशी के धराली, जनपद चमोली के थराली, जनपद बागेश्वर के कपकोट, जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला, जनपद पौडी गढ़वाल के थलीसैण में बादल फटने की घटनाओं से आई विनाशकारी आपदा ने जन जीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लगभग सभी 10 जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य मार्गों से सम्पर्क टूटा हुआ है जिसके चलते दैवीय आपदा से र्प्रभावित लोगों तक सहायता पहुंचाने में भी कठिनाई हो रही है। उत्तरकाशी के धराली गांव के बाजार-मकान, होटल सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह खीर गंगा नदी में समा गये हैं तथा क्षतिग्रस्त मकानों एवं होटलों के मलवे मे सैकडो लोगों के दबे होने की भी आशंका है। राज्य सरकार के आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा आपदा प्रबन्धन में चेतावनियों को भी नजर अंदाज किया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तराखंड राज्य का आपदा प्रबंधन तंत्र इन आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम नजर नहीं आ रहा है। विभिन्न जनपदों में भारी बारिस एवं बादल फटने की घटनाओं के कारण आई आपदाओं में लापता एवं गम्भीर रूप से घायलों की संख्या का भी अभी तक सही-सही आंकलन नहीं हो पाया है।
करन माहरा ने कहा कि राज्यभर में लगातार हो रही भारी बरसात एवं अतिवृष्टि से आई दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है जिसके कारण लोग भारी बारिस में भी खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप आने वाले दिनों में होने वाली भारी बरसात में कई आपदा संभावित क्षेत्रों के लोगों की जानमाल की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है जिसके लिए समुचित कदम उठाये जाने नितांत आवश्यक हैं। करन माहरा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से मांग करते हुए कहा किः-उत्तराखंड राज्य में आई दैवीय आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। केन्द्र सरकार की ओर से उत्तराखंड राज्य को शीघ्र 10000 करोड़ रूपये का आपदा पैकेज दिया जाय।
आपदा पीड़ित प्रत्येक परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से 10-10 लाख रूपये की तात्कालिक सहायता के रूप में दिया जाय।
आपदा के चलते जिन लोगों के आवासीय मकान एवं व्यावसायिक भवनों को नुकसान हुआ है उनकी सम्पत्ति का आंकलन कर उचित मुआबजे का भुगतान किया जाय। आपदा से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की जाय तथा प्रभावित क्षेत्र के लोगों का टिहरी बांध विस्थापितों की भांति सुरक्षित स्थानों पर एकमुश्त विस्थापन किया जाय। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार से अपेक्षा करती है कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों के लोगों की जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त बिन्दुओं पर शीघ्र निर्णय लेंगे।