युवा दून डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के व्यापारियों ने क्लेमनटाउन थाने में जमकर हंगामा काटा

देहरादून। देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के पदाधिकारी द्वारा क्लेमनटाउन थाने पहुंचकर जमकर हंगामा कांटा सुभाष नगर स्थित एक दुकानदार द्वारा उत्पीड़ित किया जाने से आक्रोशित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा दून डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के व्यापारी एवं पदाधिकारी सुभाष नगर स्थित एक दुकानदार जिसके द्वारा उक्त व्यापारियों का माल लेने के बाद साल भर बीत जाने के बाद भी व्यापारियों का पैसा अदा नहीं किया गया, इस पर व्यापारी बहुत नाराज हुए और थाने जाकर उसके खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस का ढुलमुल रवैया देखते हुए संगठन के पदाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नेता व समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद को सूचना देकर बुलाया गया इस पर रविंद्र आनंद द्वारा थाने में उपस्थित एसओ गोविंद सिंह से वार्ता कर मामले को न्याय के आधार पर निस्तारण का आग्रह किया, एस ओ के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त दुकानदार को बुलाकर उसको डांट फटकार लगाई गई और सभी व्यापारियों के पैसे जल्द से जल्द लौटाने के लिए कहा रविंद्र आनंद के बीच बचाव और समझौते करने के दौरान दुकानदार द्वारा भी अपनी गलती को स्वीकार किया गया एवं जल्द पैसे लौटाने की बात स्वीकार की गई। इस मौके पर रविंद्र सिंह आनंद, कमलजीत शर्मा,अनिल कुमार भोला,प्रगति कुमार मान,संजय भाटिया, आशीष कपूर, शुभम गर्ग,
संजीव अग्रवाल, अनुज जैन, वीर सिंह, आशीष वालिया, कुलवंत सिंह नितिन,संजय गोयल,नरेश जैन, सुरेंद्र मिनोचा, विभोर जैन आदि उपस्थित थे।