जनपद भ्रमण पर आये प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से की भेट,
रुद्रप्रयाग। जनपद भ्रमण पर आये 2021 बैच के दस प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने जनपद में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने व उनके क्रियान्वयन को समझने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती से मुलाकात की।
मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने नव नियुक्त अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि जो जनसेवा का अवसर प्राप्त हुआ है, उसे व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने अधिकारियों को ग्राउंड स्तर पर कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने का संदेश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन जानकारी लेने और गाइडलाइनों के आधार पर जनता को लाभान्वित करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षु सहायक आयुक्त राहुल सिंह ने बताया कि टीम ने अब तक रुद्रप्रयाग के दो गांवों का भ्रमण किया। इस अनुभव से उन्हें आने वाले दिनों में अपनी सेवाओं में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जनपद भ्रमण से मिली जानकारी और अनुभव उनके भविष्य के कार्यक्षेत्र में सहायक सिद्ध होंगे। इस दौरान प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी रोहित कुमार, कौशल कुमार, ललित मोहन पाण्डेय, राहुल सिंह व सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।