पीड़ित ने पुलिस और आप नेता पर लगाया लाखों की लूट का आरोप

देहरादून। राजधानी देहरादून दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक इंस्पेक्टर के साथ मिलकर पीड़ित सागर कपूर को झूठे मुकदमों को फंसाने के नाम पर बंधक बनाकर लूट की। जिसको लेकर इस मामले को पीड़ित सागर कपूर व दून के मेयर प्रत्याशी रही आरूषी सुंद्रियाल ने इस मामले को मीडिया के सामने रखा।
पीड़ित सागर कपूर ने बताया कि ’अपना रोटी बैंक’ नामक संस्था चलाने वाले आम आदमी पार्टी नेता हिमांशु पुंडीर खुद को पुलिस का सीनियर अधिकारी बताकर एक इंस्पेक्टर के साथ मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि गत 10 मार्च 20 को प्रातः काल 8ः00 से 9ः00 के बीच आम आदमी पार्टी नेता हिमांशु पुंडीर, राजपुर थाने से पूर्व में तैनात थानाध्यक्ष और उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना मेरे घर आए, हिमांशु पुंडीर और इंसपेक्टर ने आते ही मेरे साथ मारपीट करते हैं और जबरदस्ती घसीटते हुए मुझे अपनी प्राइवेट मारुति सियाज गाड़ी में बैठाकर कुठाल गेट चौकी ले गए वहां पहुंचते ही हिमांशु पुडीर व पुलिस वालों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की और फिर मुझे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की जिसे देने में असमर्थता व्यक्त की तो उन्होंने मुझे गंभीर धाराओं में फंसा कर जीवन भर कोर्ट के चक्कर कटवाने की धमकी दी। मुझे और अधिक मारा पीटा इसके बाद मैं 500000 रुपये का इंतजाम करने को राजी हो गया। इसके बाद हिमांशु पुंडीर ने जबरदस्ती मेरा वीडियो बनवाया जिसमें मुझे यह बुलवाया गया कि मैं 2 साल से देह व्यापार करवाता हूं। इसके बाद हिमांशु पुंडीर मुझे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर तुरंत ही इंडसइंड बैंक की होम ब्रांच जहां मेरा बैंक खाता है वहां ले गया और मुझे 200000 रुपये निकलवा कर रख लिए जो कि बैंक की सीसीटीवी में कैद हैं। इसके बाद उसने किसी भी हाल में अगले दिन तक बकाया 300000 रुपये का इंतजाम करने को कहा गया। इस पैसों की ऐवज में उन्होंने मेरी सोने की चैन, अंगूठी और सैमसंग एस 25 अल्ट्रा फोन भी लूटकर ले गया। और कहा कि जब 3 लाख दोगे नहीं दोगे तब तक यह सामग्री वापस नहीं करूंगा। इसके बाद हिमांशु पुंडीर मुझे राजपुर थाने लेकर गया जहां मुझसे मारपीटकर जबरन मुझे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा व अंगूठा लगवाया गया और धमकी दी गई की अगर इस मामले की शिकायत की तो इन कागजों के जरिए तुम्हें लम्बा फंसा दिया जाएगा।