ट्रांसफर पोस्टिंग में देरी से बेचैन हैं ये तीन अफसर, पढ़ें पूरा मामला
उत्तराखंड में मंगलवार शाम से पहले पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होना है, लेकिन इस प्रशासनिक फेरबदल में है तीन अफसर इतने बेचैन हैं जो अपने मनमाफिक पोस्टिंग पाने के लिए बड़े बेताब हैं लेकिन उन्हें नई सरकार में कुछ खास तवज्जु नहीं मिल सकी है. यही कारण है कि अफसर रात-रात सत्ता से जुड़े कई बड़े नेताओं की चरण वंदना कर रहे हैं. ताजा सूत्रों के अनुसार उधम सिंह नगर जिले में डीएम बन्नने की चाह रखने वाले आईएएस अफसर को शासन में तैनाती देने के साथ ही पैदल जाने की तैयारी है.
इधर इस बात की भनक भी उस अफसर को लग चुकी है लेकिन फिर भी इस अफ़सर द्वारा पूरी जोर आजमाइश हो रही है. वहीं दो प्रमोटी अफसरों का भी यही हाल है. शासन में लंबे समय से अलग थलग पड़े यह दो प्रमोटी अफसर भी अपने छोटी मोटी सिफारिश लगाने की जुगत में है. इधर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है धामी ने पहले दिन ही मुख्य सचिव को हटाकर साफ संदेश दे दिया था कि प्रदेश में अफसरशाही को वे हावी नहीं होने देंगे, ऐसे में देखना होगा इन अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिलती है या शासन में इन्हें अलग-थलग रखा जाएगा.