गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में आज फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। कहीं तीव्र बौछारें हो रही हैं तो कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है।
शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।