गढ़वाल मंडल
दुखद हादसा: हरिद्वार से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 3 गंभीर

हरिद्वार: हरिद्वार से लौट रहे नोएडा निवासी युवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार में चार युवक सवार थे। यह सभी देर रात हरिद्वार से गंगा नहा कर वापस नोएडा आ रहे थे। इस दौरान दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मंगलौर की समीप उनकी कार पलट गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सूरज (22) निवासी सेक्टर 19, ए ब्लॉक नोएडा की मौत हो गई, जबकि कार में सवार हिमांशु, अनुराग, संजय सैनी निवासी नोएडा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।