उत्तराखंड में दुखद हादसा: नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम
देहरादून: देहरादून से दुखद खबर सामने आई है। यहां चौकी हर्रावाला क्षेत्र के अंतर्गत गूलरघाटी में नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक देर रात जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नकरौंदा जीरो पॉइंट के पास शुक्रवार दोपहर में 11-12 वर्ष के 4 बच्चे दोपहर में नहाने गए थे। जिसमें से 2 बच्चे ही वापस आए है। इस सूचना पर तत्काल देहरादून चीता पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। चीता पुलिस को नदी किनारे दो बच्चों के कपड़े पड़े मिले।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात होने के कारण टीम को सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन टीम द्वारा दोनों बच्चों के शवों को नदी की गहराई से बरामद कर बाहर निकाला गया। शव जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिए गये हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।