दुखद: ड्यूटी पर लौट रहा था उत्तराखंड का जवान, रास्ते में मौत, मचा कोहराम
रामनगर: उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आई है । नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले असम राइफल्स के जवान सुनील रावत की एक हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जवान सुनील रावत (40) का घर रामनगर के भगुवाबंगर में है। वह साल 2004 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती गुवाहाटी में थी। बताया गया है कि बीते 22 मई को वह डेढ़ माह की छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे, बीते दिनों वह ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। गुवाहाटी के पास ट्रेन से उतरते वो नीचे गिर गए। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इलाज के लिए उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 11 जुलाई की शाम उनकी मौत हो गई। जवान के आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।बता दें कि वह अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चों समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी नीलम रावत निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। परिवार में 12 वर्षीय बेटी सोनल रावत, 9 वर्षीय बेटी आंचल रावत और 6 वर्षीय बेटा आरुष रावत हैं।