उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 4 लोग गंभीर घायल
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई । यहां गुरुवार सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4 लोग गंभीर घायल बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग मृतक गाजियाबाद से देघाट की ओर आ रहे थे। भिकियासैंण ब्लाक अंतर्गत जैनल-देघाट मोटर मार्ग पर बसेड़ी बसेड़ी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर बसेड़ी के पास खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल बताये जा रहे है। घटना की सूचना मिलने पर राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है । मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
मृतकों में हेमन्त कोहली (39), चन्नू (37) रश्मि ( 32) पत्नी चन्दू हैं। जबकि घायलों में विद्या 32 वर्ष पत्नी हेमन्त कोहली, आरव -8 वर्ष पुत्र रिया -9 वर्ष पुत्री हेमन्त कोहली, व जानवी -6 वर्ष पुत्री चन्नू है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेज दिया गया है।