कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
हल्द्वानी: हल्द्वानी से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यहां चोरगलिया थाना क्षेत्र के हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पीलीभीत निवासी पप्पू और संजीव बाइक पर पीलीभीत से हल्द्वानी को लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। बताया जा रहा है कि दोनों हल्द्वानी में समता आश्रम गली में किराए पर रहते थे। जहां हल्द्वानी में ये ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे।
पप्पू की मौत हो गई है जबकि संजीव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।