केदारनाथ यात्रा मार्ग में दर्दनाक हादसा, 5 लोग जिंदा दबे ,एक की मौत रेस्क्यू ओपरेशन जारी
Traumatic accident on Kedarnath Yatra route, 5 people buried alive, one dead, rescue operation continues
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है, इसी बीच रूद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ यात्रा मार्ग में बड़ा हादसा हुआ है. रूद्रप्रयाग जिले के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 29 जून, 2022 को पुलिस आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-109 स्थान गौरीकुंड के पास मुनकटिया में अचानक ऊपर पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक वाहन मलबे में दब गया जिसमें 05 व्यक्ति घायल हो गए तथा एक महिला की मौके पर ही मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है.
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन में 11 लोग सवार थे. जो गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे. अत्याधिक वर्षा होने के कारण मुनकटिया के पास पहाड़ से मलवा खिसककर वाहन पर गिर गया. जिससे 10 लोग घायल हो गए व एक महिला की मौके की मृत्यु हो गई.
एसडीआरएफ टीम, जिला पुलिस, व स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. व उससे उपरांत उक्त महिला नाम पुष्पा उम्र 62 वर्ष निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र के शव को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.
घायलों का विवरण
- ज्योति पत्नी बाला साहब उम्र 40 वर्ष कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र।
- कल्पना पत्नी जगदीश उम्र 59 वर्ष निवासी करजत अहमदनगर महाराष्ट्र।
- राम सालुंके पुत्र दत्तामय उम्र 38 वर्ष निवासी गोंदा अहमदनगर महाराष्ट्र।
- क्रशाना पुत्र बाला साहब उम्र 12 वर्ष कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र।
- गौतम पुत्र सुनील उम्र 24 वर्ष निवासी पटना बिहार।
- अंकित शर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी बिहार।
- शिव पुत्र ओमप्रकाश उम्र 24 निवासी पटना बिहार।
- रमेश पुत्र गब्बर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ासु।
- टीका राम उम्र 32 वर्ष नेपाल।
- पलमन पुत्र बांके बहादुर उम्र 30 वर्ष निवासी नेपाल।