VIDEO: केदारनाथ पहुँचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, झेलना पड़ा तीर्थपुरोहितों का ग़ुस्सा, त्रिवेंद्र ने दिया ये बयान
केदारनाथ धाम। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज केदारनाथ दर्शनों के लिए पहुंचे लेकिन यहां उन्हें तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग करते हुए उन्हें दर्शन करने नहीं दिया. त्रिवेंद्र के वापस लौटने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केदार नाथ धाम पहुंचे, जहां तीर्थ पुरोहित ने उनसे भी लंबी चर्चा कर इस एक्ट को खत्म करने की मांग की.
इधर केदार नाथ से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोनप्रयाग के निकट प्राचीन त्रिजुगीनारायण मंदिर पहुंचे. पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड अब तक का सबसे बड़ा सुधारात्मक कदम. आज भले ही कुछ लोग जानबूझकर इसका विरोध कर रहे हो लेकिन आने वाले 10 साल बाद सभी को इसकी अहमियत पता लगेगी, और यही लोग आगे आकर इसका समर्थन करेंगे, इसकी तारीफ करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का काम अपने अतिथियों को सुविधाएं देना होता है. अतिथि देवो भव: को सर्वोपरि मानते हुए ही देवस्थानम की नींव रखी गई. ताकि यहां से जाने के बाद यात्री यहां की व्यवस्थाओं का गुणगान हर जगह करें और देवभूमि में तीर्थ यात्रियों का आना जाना लगा रहे इसी उद्देश्य को लेकर की इसका गठन किया गया.