गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: तीर्थयात्रियों की कार पर गिरा पत्थर ,बेटे की मौत, मां और चालक घायल

चमोली: चमोली से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। बद्रीनाथ धाम का दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के कार पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं।
गौर हो कि बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टाटा टियागो कार के ऊपर चमोली के बाजपुर में अचानक एक बोल्डर गिर गया। हादसे में कार में सवार है 26 वर्षीय प्रदीप अग्रवाल की अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में उनकी मां तथा कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी लोग मऊ जनपद के कोपागंज थाने के रहने वाले हैं।