पर्यटन- तीर्थाटन
नैनीताल: नाविक और पर्यटकों के बीच जमकर हुई हाथापाई, मचा हंगामा

नैनीताल: नैनीताल में मामूली सी बात को लेकर नाव चालक और पर्यटक बुरी तरह से भिड़ गए। जिसमें नाविक और पर्यटकों के बीच पतवार से लड़ाई हो रही है, साथ ही पर्यटक झील में गिरते भी दिखे।
जानकारी के अनुसार पर्यटकों का बड़ा परिवार होने के कारण सभी नाविक के साथ अभद्रता करने लगे, तो दूसरे नाविक भी नाविक के समर्थन में कूद पड़े। देखते ही देखते झील किनारे नाव में शुरू हुआ विवाद, मारपीट में तब्दील हो गया और नाव के पतवार एक दूसरे पर चलने लगे।
एक दो बार तो पर्यटक संतुलन खोकर झील में भी गिर गए। तभी एक पर्यटक को नाव से नाविकों ने बाहर खींच लिया और झील की सीढ़ियों में उसकी धुनाई कर दी।इस दौरान पर्यटक स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोपों का दौर चला।