राज- काज
Trending

ऊर्जा विभाग में तैनात उपनल कर्मियों को बड़ा झटका, शासन ने पलटा बड़ा निर्णय

उत्तराखंड के तीनों निगमों मैं तैनात उपनल कर्मियों को शासन ने बड़ा झटका दिया है। हाल में ही तीनों निगमों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने यूपीसीएल यूजर पैनल ह्यूज UPCL,UJVNL एवं PITCUL में कार्यरत कर्मचारियों को परिवर्तनीय महंगाई भत्ता VDA देने का निर्णय लिया था।लेकिन शासन द्वारा 2 दिन बाद ही उक्त आदेश को पलटते हुए उपनल कर्मियों को VDA देने के शासनादेश को रद्द कर दिया गया है।

सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम जारी शासनादेश में कहा गया है कि “उपर्युक्त विषयक ऊर्जा अनुभाग-2 के पत्र संख्या-821 / 1 ( 2 ) / 2023-05- 30/2011 दिनांक 11 जुलाई, 2023 के माध्यम से ऊर्जा विभाग के नियंत्रणाधीन तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से तैनात कार्मिकों को निदेशक मण्डल द्वारा प्रदत्त अनुमोदन के क्रम में परिवर्तनीय महंगाई भत्ता ( वी०डी०ए०) अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में तीनों निगम अपने स्तर पर निर्णय लेते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्गत किया गया था ।

उक्त सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन के पत्र संख्या 821 दिनांक 11 जुलाई, 2023 को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button