गढ़वाल मंडल
UPSC: केदारघाटी के लाल ने लगातार चौथी बार टॉप की सिविल परीक्षा, IPS बनना तय
रुद्रप्रयाग: 2017 से लगातार रिकॉर्ड बनाते हुए चौथी बार UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए रुद्रप्रयाग मुकुल जमलोकी ने 161 रैंक हासिल की है। । मुकुल के पिता डॉ ओमप्रकाश जमलोकी वरिष्ठ वीडियो एक्ज़ीक्यूटिव दूरदर्शन केंद्र देहरादून में तैनात हैं।
मुकुल जमलोकी ने इस बार देश भर में 161 वीं रैंकिंग प्राप्त की है और इंडियन फ़ॉरेन सर्विस IFS या IPS कैडर मिलना तय है। मुकुल की माँ दिल्ली में सरकारी स्कूल में अर्थशास्त्र प्रवक्ता हैं । वर्तमान में मुकुल कोलकाता में इंडियन अकाउंट एंड ऑडिट सर्विस (आईएएस) में असिस्टेंट अकाउंटेंट जनरल पद पर कार्यरत हैं । इसके पूर्व मुकुल इंडियन पोस्टल सर्विस और इंडियन इन्फ़ॉर्मेशन सर्विस में अधिकारी रह चुके हैं।