गढ़वाल मंडल
KMVN ने पर्यटकों के लिए IND vs AUS फाइनल मैच के लिए किए ख़ास इंतज़ाम

भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक सेमीफाइनल सहित 10 में से 10 मैच जीतने के बाद आज रविवार को चल रहे फाइनल मुकाबले के लिये उत्साह हर कहीं चरम पर है। देशवासियों के ऐसे बड़े उत्साह को देखते हुये केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम ने ‘बड़ा’ प्रबंध किया गया है।
निगम ने अपने सूखाताल स्थित टीआरएच यानी पर्यटक आवास गृह में 12 गुणा 10 इंच की बड़ी स्क्रीन पर यहां आने वाले सैलानियों के लिये विश्व कप का फाइनल मैच दिखाने का प्रबंध किया है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी के हवाले से निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि इस दौरान संभवतया प्रबंध निदेशक डॉ. तिवारी भी उत्साहवर्धन के लिये यहां मौजूद हैं।